छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

किसके आदेश पर प्राचार्य वसूले निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क*

उच्चाधिकारियों के लगातार बैठकों में दिए गए दिशा निर्देशों को प्राचार्य दिखा रहे ठेंगा

 

*दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर/सलकाअधीना*- सरकारी स्कूलों में नियम सबके लिए एक लेकिन स्कूलों में ली जा रही फीस अलग-अलग। मामला जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकार क्षेत्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका का है जहा के प्राचार्य पर मनमानी फीस वसुलने का लगा है। स्कूल प्राचार्य द्वारा मनमानी कर अपने मनमुताबिक निर्धारित शुल्क से अधिक वसूल कर रहे हैं। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की चाह में पालक भी उन पर थोपी गई अनचाही फीस का भुगतान कर रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य के द्वारा शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त कई गतिविधियों के नाम पर भी पालकों से राशि उगाही की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग तरीके से जनसहयोग, स्थानीय परीक्षा, शालेय पुस्तिका व विज्ञान शुल्क के नाम पर फीस वसूल रहे है लेकिन इस गतिविधियों की फीस लेने के दौरान पालकों से उनकी अनुमति नहीं ली जाती है। बल्कि इन सबकी फीस जमा करने पर ही बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। पालकगण भी अच्छे सरकारी स्कूल में बच्चें का एडमिशन के नाम पर राजी खुशी यह सब प्रकार की फीस जमा करवा रहे हैं। जो कि पालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ के समान है। शासन स्तर से सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक समान नियम बनाए गए हैं। लेकिन इस स्कूल की फीस अलग-अलग क्यो बात समझ से परे हैं। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन-अटल नगर, नवा, रायपुर, दिनांक 25/01/2023 आदेश कमांक एफ 6-44/2015/20- तीन, राज्य शासन एतद् द्वारा विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.12.2021 के अनुक्रम में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए विद्यालयों में निम्नानुसार शुल्क निर्धारित करता है जो शुल्क स्तर राशि का विवरण – हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक स्कूल के अनुसार होगा जो कार्यकलाप शुल्क 50, 50, निर्धन छात्र सहायता निधि शुल्क10, 10, विज्ञान क्लब निधि शुल्क 10, 10, बालचर निधि शुल्क 50, 50, रेडक्रास निधि शुल्क 30, 30, कीड़ा शुल्क 50, 65, विज्ञान क्लब शुल्क 10,10, विज्ञान प्रायोगिक शुल्क 50, 70, परीक्षा शुल्क 150, 150 जिसका योग करें तो हाई स्कूल का 410 और उच्चतर माध्यमिक स्कूल का 445 होता है जहां स्कूल के छात्राओं के अभिभावकों से 760 रुपए वसूली की गई लेकिन वसूली गई शुल्क की पावती रशीद अभिभावकों को प्रदान नहीं की गई।

*वर्सन*

इस विषय पर जब हमारे द्वारा स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश दुबे से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस विषय पर मुझसे स्कूल के द्वारा कोई चर्चा नहीं किया गया, मुझे जो जानकारी मिली है उसमें 12वी क्लास के विज्ञान विषय के बच्चों से ज्यादा शुल्क लिया गया जिस अतरिक्त शुल्क को वापस करने के लिए मेरे द्वारा संबंधितों को बोला गया वही बाकी अन्य तथ्यों की जानकारी लेकर मेरे द्वारा उचित कदम उठाया जायेगा।
*ज्ञान प्रकाश दुबे, स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका/अधीना, विकासखंड भैयाथान, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!