कोंच हिरालाल साहू को युवाओं ने नम आंखों से दी विदाई
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले के नवागढ़ में स्थित उड़ान एकेडमी जहां विगत दस माह पूर्व क्षेत्रभर सहित अन्य अंचलों से युवक एवं युक्तियों को छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण दे रहे आरक्षक हीरालाल साहू का पुलिस भर्ती में ड्यूटी लग गया जिसके वजह से युवाओं को भरती के ठीक समय पर छोड़कर जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं में अपने कोच से बिछड़ते हुए नम आंखों से विदाई दी है इस भावुक पल में कोच उड़ान एकेडमी हिरा लाल साहू भी भावुक नजर आये बच्चे से दुर जाते समय कोंच हिरालाल साहू ने सभी को अधिक से अधिक पुलिस में भर्ती होकर क्षेत्र माता-पिता और उड़ान एकेडमी का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं प्रेषित की है
ग़ौरतलब है कि उड़ान एकेडमी के युवाओं ने नवागढ़ शहर में कई बार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जैसे की नवरात्रि के पूरे 9 दिन पुलिस वालंटियर बनाकर व्यवस्था संभाला था तो दूसरी तरफ नगर पंचायत नवागढ़ में स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया व तिरंगा यात्रा जैसे कई कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर युवाओं ने हिस्सा लिया था लोक सभा चुनाव में अधिक मतदान के लिए अभियान आदि चलाए जिन युवाओं की प्रशंसा आज नवागढ़ शहर के कई प्रतिनिधि व्यापारी संघ एवं स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं उड़ान अकादमी पुलिस प्रशासन का एक अभिन्न अंग बनकर क्षेत्र में उभर कर सामने आए हैं जहां सैकड़ो की संख्या में युवक एवं युक्तियां पुलिस बनने की प्रशिक्षण के साथ-साथ शहर के कई सार्वजनिक मुद्दों में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं जो की प्रशंसा का पात्र है कोच हीरालाल साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं सभी भाई बहनों को पुलिस बनाने के लिए संकल्प लेकर काम कर रहा हूं और मेरी कोशिश है नवागढ़ क्षेत्र से अधिक संख्या में यहां के बच्चे पुलिस बनकर देश सेवा में काम करें और अन्य भर्ती की भी तैयारी क्षेत्र के युवाओं को इसी प्रकार कराता रहुगा