महिला सेल बेमेतरा स्टाफ के द्वारा छात्र को साइबर फ्राड, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान की शुरुआत किया गया हैं जिसके माध्यम से प्रति दिन पुरे जिले में बाल सुरक्षा पर आधारित “अभिव्यक्ति” अभियान एवं महिला शसक्तिकरण, बालक/बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा, नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, महिलाओं एवं बच्चो संबंधित अपराधों व यातायात के नियमों एवं चलित थाना के माध्यम से हॉट/बाजारों, गांव एवं स्कुल, कालेजों में छात्र/छात्राओं, आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बीते शुक्रवार को “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस एवं अन्य स्टाफ के द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा छात्र को शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सायबर, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा किया गया तथा फर्जीकाल ठगी के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है बच्चो को नशा नहीं करने संकलप व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दिया गया तथा अन्य यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही नवीन कानून के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, प्रधान आरक्षक सुशील वैष्णव, आरक्षक अमित कुमार, महिला आरक्षक अमरिका पटेल, महिला आरक्षक ऋतु यादव एवं अन्य स्टाफ एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्रगण उपस्थित रहें