नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीजी कॉलेज में संपन्न
नशा से दूर रहकर अच्छे जीवन की ओर बढ़े युवा - विजय सिन्हा
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – युवा समाज कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा बीते शनिवार को नेहरू युवा केंद्र दुर्ग युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला बेमेतरा के तत्वाधान में नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा में आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, विकास तंबोली एवं गौरव साहू जिला प्रशासन से समाज कल्याण विभाग समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि के रूप में पीतांबर यादव, प्राचार्य डॉ विणा त्रिपाठी , शिक्षिका मनीष वर्मा , प्रोफेसर गुरुजनों एवं कॉलेज समस्त स्टाफ कार्यशाला में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे। मुख्यातिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में युवाओं को नशा से दूर रहने व अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ होने से सचेत रहने की बात कहते हुए कहा कि आजकल जो युवा नशा सिगरेट गुटखा शराब बीयर को फैशन समझते हैं महंगी मंहंगी बाईक तेज रफ्तार से और एक हाथ मे मोबाइल चलाते हैं जिसके कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं उनको सोंचना चाहिए कि जब वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं तो उनके माता पिता परिवार भी उतने ही पीड़ित हो जाते हैं दुखी परेशान होते हैं इसलिए नशामुक्ति अभियान जागरूक तो जरूरी है लेकिन पहले हमें खुद इससे दूरी बनानी होगी तब जाकर हम दूसरे को नशाखोरी से दूर रहने की बात कर सकते हैं , विकास तम्बोली गौरव साहू पीताम्बर यादव ने भी युवाओं को नशामुक्ति के विषय मे मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन व आभार मनीष वर्मा ने किया ।