पालिका प्रशासन के उदासीनता के चलते नगर में कचरा एवं बदबू से आम जनता परेशान- दाऊ राम चौहान
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दा ऊ राम चौहान ने कहा कि पालिका प्रशासन के उदासीनता के चलते नगर में कचरा एवं बदबू से आम जनता परेशान हैं वर्तमान अभी दीपावली त्यौहार में मंडी बोर्ड की जगह पर फटाका दुकान व्यापारियों के लिए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा लगभग 57 दुकान आम बंटन किया गया था जहां सूत्रों से जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दुकान आवंटन के नाम से₹1000 शुल्क राशि लिया गया था जहां आज दीपावली त्यौहार 10 दिन निकलने के बाद उक्त मंडी बोर्ड की जगह पर फटाका दुकान उक्त व्यापारियों को अलॉटमेंट किया गया था जहां पर कचरे के ढेर पड़ी हुई है वही पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद ले रहे हैं एवं एवं उनके उदासीनता को देखते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ, राम चौहान विरोध करता है एवं पालिका प्रशासन को प्रेस के माध्यम से चेतावनी देता है की नगर में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया करें