छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिरवाबांधा में कराए गए न्योता भोज
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सी. एस.शिवहरे कार्यालय अभियंता जिला संसाधन विभाग बेमेतरा एवम् डी. एस. सिरदार सहायक संचालक मछली पालन के द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सीरवाबांधा के बच्चों को न्यौता भोजन कराया गया। जिसमें डीएमसी नरेंद्र वर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे संकुल स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र कुमार साहू जी संबंधित स्कूल के सीएसी सुखनंदनदास अनंत ,धनीराम बंजारे ,पूनम कुमार साहू, दिग्विजय घृतलहरे एवं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक नरेंद्र निषाद,सतीश सोनी,दिनेश मानिकपुरी,नारद नेताम,अनिल दुबे,राजू शर्मा,चेतन राजपूत सहित समस्त शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे। न्योता भोज में खीर पूड़ी,गोभी आलू की सब्जी अचार पापड़ एवं चावल दाल शामिल था।