रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 3 के तहत महात्मा गाँधी वार्ड नम्बर 12 के क्षेत्र में विभिन्न 10 स्थानों में अधोसंरचना मद, रायपुर उत्तर विधायक निधि,जिला खनिज संस्थान न्यास मद से एकमुश्त 1 करोड़ 9 लाख 59 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से नई सीसी रोड, नाली, पुलिया निर्माण, पंडरी तराई में फिरतुराम वर्मा शासकीय मिडिल स्कूल एवं लोधीपारा की नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल में मरम्मत एवं रंगरोगन के नवीन विकास कार्य शीघ्र किये जाने वार्ड 12 के पार्षद एवं निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू सहित नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता ईश्वर टावरे, उप अभियंता नरेश कुमार साहू, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भिन्न स्थानों में विविध नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उन्हें प्रारम्भ करवाया
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने जोन 3 जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता को तत्काल नवीन स्वीकृत विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से पूर्ण करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. नगर निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष एवं महात्मा गाँधी वार्ड नम्बर 12 के पार्षद डॉक्टर प्रमोद साहू ने वार्डवासियों की ओर से रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा को वार्ड नम्बर 12 के क्षेत्र में एकमुश्त 1 करोड़ 9 लाख 59 हजार रूपये के नए विकास कार्य भूमिपूजन करके प्रारम्भ करवाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया.