सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में रक्तदान शिविर का किया गया सफल आयोजन
*सूरजपुर/भटगांव:–* ॐ साईं रक्तदाता समिति जरही एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के संयुक्त तवाधन में डॉ महेश्वर सिंह (चिकित्सा अधिकारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के पिता स्व० छत्रपाल सिंह कि पुण्यतिथि में आयोजित की गयी थी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनन प्रबंधक एस ई सी एल भटगांव सहित एस ई सी एल भटगांव के अन्य अधिकारी व डॉ. ए के सिंह सी एम् ओ एस ई सी एल भटगांव, डॉ. रतन मिंज चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव, डॉ. अनिल शर्मा चिकित्सा अधिकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलका, भटगांव के प्रमुख व्यवसायी नागरिक मानिकचंद गुप्ता एवं ॐ साईं रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार भरद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह एवं स्व० छत्रपाल सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंग किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्या अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि जब किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उसी को पता चलता है कि रक्त क्या होता है रक्त हमारे लिए कितना जरूरी है रक्त के बिना हमारा शरीर जीवित नहीं रह सकता समिति ॐ साईं रक्तदाता समिति का जो रक्तदान का कार्य है बिलकुल ही सराहनीय कार्य है जो जरूरतमंद लोगो को रक्त मुहैया करा रही है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है वही नया अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान जीवनदान है मै इस समिति के रक्तदान एवं सम्मान समारोह में हमेशा उपस्थित रह्ता हूँ इस समिति का कार्य वास्तविक में अति सराहनीय है।
कार्यक्रम के समस्त अतिथियों के द्वारा रक्तदान विषय पर जानकारियां दी गई। ॐ साईं रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि शरहद पर हमारे फौजी भाई हमारे देश की और हमारी रक्षा करते है हम रक्तदान कर लोगो की जान की रक्षा करते है। समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि हमारा संगठन विगत 8 वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से एवं मरीजो को सीधे तौर पर उपस्थित होकर रक्तदान करते है उअर लोगो की जान बचाने में अपना योगदान देते है और देते आ रहे है।
इस रक्तदान शिविर में कुल 14 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. महेश्वर सिंह के सुपुत्री डॉ. नमिता सिंह एवं सुपुत्र अमित सिंह के द्वारा भी रक्तदान किया गया और उनके द्वारा यह सन्देश भी दिया गया कि किसी भी उपलक्ष्य पर रक्तदान कर एक अच्छा सामाजिक कार्य किया जा सकता है जैसे आज हमारे दादा के पुण्यतिथि पर हमारे द्वारा रक्तदान कर किसी जीवन की रक्षा किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के एन एस एस के छात्रो के द्वारा भी रक्तदान किया गया और इस कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी, सहायक सचिव गीतांजलि रजवाड़े, उपाध्यक्ष जावेद अंसारी, कोषाध्यक्ष रविकर्ण प्रसाद अकेला, मीना सूर्यवंशी, चन्द्रिका प्रसाद प्रधान, क्रांति बाई, शासकीय महाविद्यालय के एन एस एस के छात्रो में विकास कुमार, उत्तम ठाकुर, केशरी युवराज ठाकुर, लोकेश कुमार, राहुल कुमार, कौशिल्या, तारामणि, पूनम, उषा, भगवती एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही।