छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

शंकर राजपूत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से हुई लिखित शिकायत

खबरो के माध्यम से पत्रकारो ने पहले ही किया था आगाह,आरक्षक के करतूत से चाम्पा थाने की हो रही जगहंसाई

 

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा । चाम्पा थाना में पदस्थ आरक्षक पर शराब का अवैध कारोबार कराने से लेकर गुंडागर्दी कर वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर धमकाते हुए पैसो की मांग करने का रिकॉर्डिंग व पैसे दिए जाने का स्क्रीनशाट भी दिया है। इन सब की शिकायत पीड़ित ने लिखित में पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई करने का मांग किया है। इसके पहले भी आरक्षक राजपूत के खिलाफ खनिज परिवहन में अवैध वसूली से लेकर किराए और दुकानदारो के पैसे चंपत करने का आरोप लगे है।

चाम्पा थाने के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है। पुलिस वाले यहां खुलेआम गुंडागर्दी कर जहां अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है, वहीं वसूली बाजी करने में ही अपना पूरा समय खपा रहे है। आरोप लगा है कि शराब का अवैध कारोबार आरक्षक के द्वारा दबाव बना कर कराया जा रहा था, साथ ही डरा धमका कर शराब व पैसो का मांग किया जा रहा था। इन सबसे परेशान होकर गरीब ड्राईवर ने हिम्मत जुटा कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है और अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया है। उसने आडियो रिकार्ड के साथ लेनदेन का सबूत प्रस्तुत किया है।

छुईहा तालाब जगदल्ला चाम्पा के पास रहने वाले अनिल खूँटे पिता फिरंगी खूँटे ने जो ड्रायवरी का कार्य करता है। उसने बताया है की इसी संबंध में आरक्षक शंकर सिंह राजपूत से उसका मुलाकात हुवा। जिसके बाद आरक्षक राजपूत ने अवैध रूप से शराब संचालित करने की सलाह दिया। उसने कही भी नही फंसने की गारंटी भी दी, आरोप लगाया है कि स्वयं आरक्षक होने की बात कहते हुए शराब का धंधा करने को कहा और कमीशन के रूप में पैसा देने का सौदा किया। जिसके बाद शराब की कमीशन राशि 27 फरवरी को पूनम सिंह राजपूत के फोन पे पर समय सुबह 11.27 बजे 3000 रुपये शंकर सिंह राजपूत के कहने पर दिए गए। आरोप लगाया है की फरवरी से अगस्त माह तक 70.000 रूपये नगद और अंग्रेजी शराब दुकान से शराब प्रति माह लगभग 2000 रूपये का दिया गया है। बावजूद इसके आरक्षक के द्वारा शिकायतकर्ता के घर में शाम होने के बाद जा कर शराब नहीं बेचने पर पूरे परिवार को किसी न किसी प्रकरण में फंसाकर जेल में भेज देने की धमकी दी जाती थी। उसने चांपा पुलिस निरीक्षक से भी अपनी अच्छी पकड़ होने की बात कही। उसने खुद चांपा पुलिस आरक्षक होने की बात कहते हुए कानूनी दावपेंच में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी जगह पर गांजा, कोरेक्स एवं अन्य नशीली पदार्थ में फंसा कर 10 वर्ष की सजा दिला देने की धमकी तक दी गई। आरक्षक के इन सब बातों को सुनकर उसकी धमकी से पूरे परिवार भयभीत एवं डरा व सहमा हुवा है। इसी डर से पूरा परिवार घर से निकल नहीं पा रहे हैं। उन्हें यह डर भी सता रहा है कि कभी भी किसी तरह की अनहोनी न हो जाए। शिकायतकर्ता के पूरे परिवार वह एक अकेला काम करने वाला है।

सुशासन की सरकार में क्या मिल सकेगा न्याय

पुलिस की गुंडागर्दी और मनमानी से समूचा नगर परेशान है, जिसकी जानकारी चौक चौराहे पर होते मिल जाती है, हालाकि कोई खुलकर सामने आकर पुलिस का विरोध में नहीं आ रहा है। प्रशासन के सामने शासन भी नतमस्तक हो गई है। प्रदेश की सरकार सुशासन की सरकार है, बावजूद इसके आमजन डर के जीने के साथ सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। इसका सीधा असर सरकार पर पड़ेगा। अफसरों व पुलिस की तानाशाही सरकार की किरकिरी कर रही है। पुलिस बेलगाम होके अवैध वसूली गुंडागर्दी में मस्त है, बावजूद इसके शासन, राजनेता भी लगाम नहीं लगा पा रहे है, या हो सकता है की इनकी भी कोई नही सुन रहे हो। शंकर राजपूत के खिलाफ और भी कई शिकायतें है, जिसमें आज तक कोई कार्रवाई नही किए गए। उच्चाधिकारी भी आँख मूँद कर सिर्फ बढ़ावा दे रहे है। जनता ने अपनी सुरक्षा और अच्छे शासन के लिए वोट किया है, लेकिन सरकार बनने के बाद आमलोगों गरीबो पर ध्यान नही दिया जा रहा है। प्रशासनिक अमला लोगो को दबाने में लगे है, सरकार को इसकी जानकारी तक नहीं है। अब जनता जाए तो किसके पास? इस मामले मे शिकायतकर्ता को डर नहीं बल्कि शासन और राजनेता की तरफ से हिम्मत मिलनी चाहिए और न्याय पूर्वक सही कार्यवाही होनी चाहिए, तभी भरोसा उन पर बन सकेगा l

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!