शासकीय उचित मूल्य की दुकानों व धान खरीदी केदो में ताला लटकने से व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नारायणपुर– ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित क्षेत्र के सहकारी समितियो की हड़ताल की वजह से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों व धान खरीदी केदो में ताला लटकने से व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसके चलते किसानो व आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली त्यौहार के बाद हर किसी को राशन की आवश्यकता होती है, ऐसे समय में एकाएक हड़ताल से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, वही 14 नवंबर से क्षेत्र में की जाने वाली धान खरीदी की तैयारी पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना वक्त
की जा रही है, प्राप्त जानकारी अनुसार सुखत की मांग कोलेकर प्रदेश भर की सहकारी समितियां अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। समिति प्रबंधक के अनुसार गत वर्ष बारदाना की राशि ब्याज अनुदान अभी तक समितियां को अप्राप्त है। पूर्व में समिति के सदस्यों द्वारा शासन- प्रशासन के मंत्रियों भी आवेदन पत्र दिया गया था।किंतु इस पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई, जिसके चलते आक्रोशित सहकारी कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। हड़ताल के तीसरी दिन भी सभी सहकारी समितियां में ताला लटका हुआ था।जिसके कारण हितग्राहियों को चावल मिट्टी तेल, शक्कर तथा अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हड़तालियो में प्रबंधक लिपिक सहायक, ऑपरेटर, विक्रेता, चपरासी, चौकीदार आदि शामिल है, यदि समय रहते इनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में होने वाले धान खरीदी प्रभावित होने के साथ-साथही हितग्राहियों को भी कभी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।