शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव रायपुर मे किया प्रचार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बीते शनिवार को पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 56 शंकर नगर व टैगोर नगर रायपुर के लिए बस से रवाना हुए जहा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष मे डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा । प्रचार मे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव जारिता लैटफलांग तथा संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने भी शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रचार मे शामिल रहे । प्रचार के दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जनता का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है , दक्षिण विधानसभा की जनता इस बार परिवर्तन कर एक युवा चेहरे को प्रतिनिधित्व देने का मन बना चुकी है।शहर मे लगातार बढ़ते अपराध से लोगो मे सरकार के खिलाफ़ भारी आक्रोश है और जनता ने आकाश शर्मा जैसे एक मजबूत आवाज को जीताने का मन बना लिया है।
प्रचार के दौरान शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,जोगेंद्र छाबड़ा,ललित विश्वकर्मा,रीता पांडेय शहर महिला अध्यक्ष, शत्रुहन साहू ,पार्षद मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा,अखिलेश नामदेव , राम ठाकुर जया साहू ,रानी सेन, धरम वर्मा,राजू साहू, घनश्याम देवांगन, दिनेश पटेल जिला अध्यक्ष सेवादल , सुनील नामदेव, देवा गर्ग,दिनेश जनार्दन,रीना साहू ,आरती पटेल, सुषमा साहू ,चंदू शीतलानी, लक्ष्मी डेहरे, नारायण छाबड़ा, पप्पू साहेब, सीताराम यदु, श्रीराम यदु, प्रकाश साहू,,बलवंत साहू,रवि गुप्ता, रामसंजीवन,गोलू साहू , शिव वर्मा, गुमेश चौहान, लव सिंह वर्मा,प्रभाष गोस्वामी,नाथूराम सेन, ओमप्रकाश यादव,भुनेश्वर वर्मा, राघवेंद्र मनु,तिजेलाल डेहरे,कोमल कोशले ,प्रकाश रजक, गणेश कुर्रे,देवचरण टंडन,मोहन बंजारे गीतादास,लोकेश देवांगन, राजकुमार वर्मा, भोजराज वर्मा,माखन साहू , मनहर साहू,मनाराम वर्मा, तोरण वर्मा,तिलक वर्मा,जंतराम निर्मलकर,भीखम साहू , मोहर सिंह, फुलसिह वर्मा, संपत वर्मा सहित शहर कांग्रेस बेमेतरा के कांग्रेसजन उपस्थित रहे।