छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़भिलाईराज्यलोकल न्यूज़
शिव अर्थात सदा कल्याणकारी इस शब्द से ब्रह्मांड की सारी पॉजिटिविटी को अपने जीवन में धारण करें
mookpatrika.live
भिलाई। ब्रह्माकुमारीज संस्था के संपर्क में आने के पश्चात मुझे राजयोगिनी निर्मलशांता दादी जी ने वरदान दिया कि जीवन में सदा मुस्कुराते रहो,मुझे लगा कि ये तो बहुत आसान है, लेकिन जैसे थाली से कपूर उड़ जाता है वैसे ही छोटी छोटी बातों से चेहरे की मुस्कान तब लगा ये तो बहुत मुश्किल है। यह बातें सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के एकाउंट्स डिपार्टमेंट प्रमुख ब्रह्माकुमार ललित भाई ने कही। जीवन में सदा खुश और चेहरे पर मुस्कराहट के लिए इस सृष्टि रूपी बेहद चैतन्य नाटक (ड्रामा) के चार विशेषताओं को बताते हुए आपने कहा कि यह सृष्टि रूपी नाटक एक्यूरेट,फिक्स,न्यायकारी और कल्याणकारी है। मनुष्य थोड़ा ज्यादा बुद्धिशाली जीव है,लेकिन भगवान की प्लानिंग एक्यूरेट है। विशाल सृष्टि रूपी नाटक में सबका विशेष अपना अपना फिक्स पार्ट है,यह नाटक भगवान को पसंद है। समझदार व्यक्ति उपाय रास्ता खोजेगा, और नासमझ कारण, क्यों क्या, कैसे में लगा रहेगा।
यह संसार विभिन्न स्वभाव संस्कार,भाषा संस्कृतियों से भरा हुआ है लेट एस एंजॉय ऑफ वैरायटी। आपने परमात्मा शिव के बारे में बताया कि शिव अर्थात सदा कल्याणकारी इस शब्द से ब्रह्मांड की सारी पॉजिटिविटी को अपने जीवन में धारण करे। तथा जिसे आप बदल नहीं सकते उसे स्वीकार करें। सृष्टि रूपी ड्रामा न्यायकारी है,कर्म सिद्धांत है कि हमारा किया अच्छा या बुरा उसका फल अवश्य मिलता है। भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने ललित भाई की विशेषताओं को बताया कि ईमानदारी, जिम्मेवारी और आज्ञाकारी के गुणों के कारण आप इस विशाल कार्य को योगयुक्त निमित्त बनकर सम्हाल रहे।