छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़
सिंघौरी स्कूल में बस्तामुक्त दिवस पर विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघौरी में शनिवार को बस्तामुक्त दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के गतिविधि किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्कृत विषय पर आधारित अधिगम शिक्षण सामग्री निर्माण, छठ पूजा पर्व पर चर्चा, छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार पर तत्कालीन निबन्ध एंव चित्रकला प्रतियोगिता था। इसके साथ ही साथ स्कूल के सभी शिक्षक एंव बच्चों द्वारा शाला की किचन गार्डन की साफ सफाई एंव अनेक प्रकार की सब्जियां जैसे लाल भाजी, पालक,मूली, धनिया, मेथी एंव ग्वारफली का रोपण भी किया गया। इस दौरान शाला में संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित वरिष्ठ शिक्षिका सरस्वती साहू,राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चन्द्राकर, प्रशांत बघेल एंव साजन वर्मा उपस्थित रहे।