थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 6 खम्हरिया में सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे चोरी गए सोने चांदी के जेवरात, सोने का मंगल सुत्र, दो नग कान का झुमका, टाप, 02 जोडी, चांदी का करधन, पायल, सिक्का जुमला कीमती करीबन 1,20,000/- रूपये को जप्त कर किया बरामद

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते दिवस 06 नवंबर को प्रार्थी विजय कुमार भोई पिता रामखिलावन भोई निवासी थानखम्हरिया का रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31अक्टूबर को घर में दिपावली पुजा के दिन पुजा कमरे मे नगदी रकम 26,000 / रूपये एवं सोने का मंगल सुत्र, अंगुठी, कान का झुमका, तथा टाप, तथा चांदी का करधन पायल,, चादी का सिक्का रख कर पुजा किये फिर रात्रि करीब 11:00 बजे खाना खा कर सो गये थे जेवर नगदी रकम ‘को कोई अज्ञात चोर घर अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबंद्ध कर विवेचना लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर की सूचना से ज्ञात हुआ कि वार्ड नम्बर 01 थानखम्हरिया निवासी चंदन माण्डले अत्यधिक शराब पी रहा है एवं पैसा रखा है कि सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर चंदन माण्डले को पकड कर पुछताछ किया गया । चन्दन माण्डले के कब्जे से चोरी किये सोने का मंगल सुत्र, दो नग कान का झुमका, टाप, 02 जोडी, चांदी का करधन, पायल, सिक्का जुमला कीमती करीबन 1,20,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी चंदन माण्डले पिता संजय माण्डले उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 01 थानखम्हरिया जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक तोरण डहरिया, सुनील यादव, गोकरण मरावी, लोकेश्वर साहू, सहित थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही