24 घंटे के भीतर मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला – बीते सोमवार को प्रार्थी सुनील जैन उम्र 54 साल साकीन बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के पीछे खड़ी इनकी स्कूटी क्रमांक CG-25-K-2585 को कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध सदर धारा-331(4), 305 (A) बी०एन०एस० कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं थाना स्टॉफ को आरोपी पता तलाश कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय आसूचना संकलन का कार्य करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान जरिये मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि बारगांव निवासी घनश्याम यादव पिता सेवाराम यादव उम्र 19 वर्ष साकिन कोसपातर (बारगांव) थाना बेरला जिला बेमेतरा एक स्कूटी लेकर गांव आया है प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी घनश्याम यादव के पास से प्रार्थी की चोरी हुई स्कूटी क्रमांक – CG-25-K-2585 को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश गया है।उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्र आर दीनानाथ यादव, प्र आर रविन्द्र तिवारी, प्र आर विनोद पात्रे, आर संजय पाटिल, आर सौरभ सिंह, आर खुशाल बोरकर, आर नुरेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।