बाबा घासीदास जयंती में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम अछोली में आयोजित बाबा घासीदास जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज के द्वारा जयंती का जो आयोजन किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है बाबा गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया है मनखे के मनखे के एक समान का संदेश दिया है
आज उनके जयंती के शुभ अवसर पर पंथी के माध्यम से हमें न केवल जीवन जीने को उत्साहित करती है बल्कि जीवन में ऊर्जा का संचार भी करती है बाबा गुरु घासीदास के संदेश सभी जन समुदाय के लिए आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं अगर मनुष्य उनके बताएं मार्गों पर चले तो जीवन रूपी नईया बहुत आराम से पर लग जाएगी मैं इस जयंती में पधारे हुए सभी लोगों का स्वागत करता हूं तथा अपनी ओर से इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा शुभम वर्मा जयनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत अछोली अनघया कोसले सतराम कोसले श्रवण गेंडे सुखदास कोसले, जगमोहन कोसले अशोक कोसले, संतोष कोसले, खेलावन बारले, भागवत कोसले कैप्टन अनिल शर्मा, आनंद शर्मा सूरज तिवारी सोहन साहू मोहन चौहान अभयराम साहू सुनील साहू,हरिनारायण साहू वासुदेव साहू ऋषि साहू तोरण साहू सहित पंथी पार्टी व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।