Uncategorized

चाम्पा में सिंधु प्रीमियर लीग क्रिकेट की हुई शुरुआत 8 टीमों ने लिया हिस्सा,

प्रेस क्लब चाम्पा और सिंध समाज के वरिष्ठ जनो के बीच हुआ उद्घाटन मैच..

चाम्पा में सिंधु प्रीमियर लीग क्रिकेट की हुई शुरुआत, 8 टीमों ने लिया हिस्सा..

प्रेस क्लब चाम्पा और सिंध समाज के वरिष्ठ जनो के बीच हुआ उद्घाटन मैच..

दैनिक मूक पत्रिका/जांजगीर चांपा।चांपा में सिंधी प्रीमियर रात्रिकालीन क्रिकेट लीग-2024 का 24 दिसंबर मंगलवार को शुरुआत हुई। सिंधी युवा समिति चांपा की ओर से यह क्रिकेट लीग का आयोजन मनका पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक्सट्रा टर्फ मैदान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शानदार आगाज प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों व समाज वरिष्ठजनों  की गरिमामय उपस्थित में शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रेस क्लब चाम्पा के अध्यक्ष कुलवंत सलूजा, संरक्षक भृगुनंदन शर्मा, सचिव मूलचन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी सिंधु समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष .लछमण थवानी श्री चंद चन्दानी गोपी वीरानी गंगाराम चांदनी लालचंद धमेचा लकमण कृपलानी  अशोक ख़ूबवानी होला राम चन्दानी विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का श्रीफल कौशेय शॉल व बुके से स्वागत किया।
अतिथियों ने सभी टीमों के कप्तानों व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर औपचारिक स्वागत एवं आतिशी माहौल में ट्राफी का आवरण उठाकर शुभारंभ किया। और प्रेस क्लब चाम्पा और सिंध समाज के वरिष्ठ जनो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया।

*8 टीमों ने ली हिस्सा-*
सिंधु प्रीमियर लीग क्रिकेट लीग में इस बार कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी। हर टीम को आपस में मैच खेलने होंगे। शीर्ष टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। विजेता और रनर-अप टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

*सफल आयोजन में युवाओं का योगदान-*
इस आयोजन को सफल बनाने मे सिंधु युवा समिति के अध्यक्ष मनोज वीरानी, सचिव डॉ अजय थवाणी कोषाध्यक्ष पंकज चन्दानी राम खुबवानी, मनोज धामेचा सुनील मनवानी, नवीन थवानी सुरेश वीरानी सुनील धामेचा पिसी धामेचा अनिल गुलाबानी, सन्नी चन्दानी विक्की मनवानी सहित उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर  सिंधु युवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!