दैनिक मूक पत्रिका – भिलाई। भिलाई में तेज रफ्तार हाईवा ने एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और वहां के लोगों ने लड़की का शव सड़क पर रखकर 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया।मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत मोंहदी गांव का है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, जब वो नहीं माने तो तहसीलदार को भी वहां बुलाया गया। सभी अधिकारियों ने मिलकर गुस्साए परिजनों को समझने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। जब गांव वाले इधर उधर भागे तो मौका देखकर पुलिस के अधिकारियों ने खुद बच्ची के शव को वहां से उठाया। डायल 112 में रखकर सुपेला स्थित मॉर्चुरी भेजा। इसके बाद टीम बच्ची के परिजनों को थाने ले जाया गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। PlayUnmute Loaded: 1.02% Fullscreen
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close