छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पाटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़
Chhattisgarh: बाइकों की भिड़ंत में मासूम की मौत
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – जांजगीर। बिजना और खुरुसलेंगा के बीच दो बाइक की टक्कर हो गई। घटना में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे का पिता परदेस गया है। इसलिए शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है। शव को मर्चूरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बिजना के पूर्णचंद सिदार अपने ढाई साल के पोते अंशु सिदार को बाइक में बिठा कर खुरुसलेंगा जाने के लिए निकला था। गांव से कुछ आगे पहुंचा था, तभी खुरुसलेंगा की ओर से एक बाइक में दो नाबालिग आ रहे थे। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए moopatrika.com