दिल्ली,नोएडा और मेरठ में 10 हजार में मिल रहे फर्जी मीडिया कार्ड
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर/दिल्ली। दिल्ली,नोएडा और मेरठ सहित कई बड़े शहरों में 10 हजार में फर्जी मीडिया कार्ड मिल रहे है। जिसमें बकायदा छग शासन का logo के साथ जनसंपर्क अधिकारी दिल्ली (ज्वॉइन डॉयरेक्टर) के नाम से हस्ताक्षर लगा हुआ है। इस मामले में सच्चाई जनाने JSR टीम द्वारा जनसंपर्क विभाग के अफसरों से संपर्क किया जा रहा है। बता दें कि फर्जी मीडिया कार्ड सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद कई तरह की चर्चा होने लगी है। जिन शहरो में यह कार्ड मिल रहे है वहां के स्थानीय पुलिस को आगाह किया जा रहा है। फर्जी मीडिया कार्ड के सहारे वसूली, ब्लैकमेलिंग सहित कई काले कारनामें किए जाने की आशंका भी है। इससे जुड़े कार्ड जनता से रिश्ता के हाथ लगा है। जो मीडिया कार्ड दीपक के नाम से जारी हुआ है। कार्ड नंबर भी दर्शाया गया है।
दिल्ली निवासी जनता से रिश्ता के पाठक ने यह कार्ड ऑनलाइन व्हाट्सअप में भेजा है। हमारी टीम द्वारा सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। प्रदेश में पदस्थ जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह का कार्ड अब तक जारी नहीं किया गया है। पूरी तरह से फर्जी है। आयुक्त और अपर संचालक जनसंपर्क को इसकी जानकारी JSR टीम द्वारा दी गई है। ताकि फर्जी मीडिया कार्ड जारी करने वाले गिरोह का पता लगाया जा सके।