दो दिवसीय लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन*

*दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर/भैयाथान-* ज़िले के जनपद पंचायत भैयाथान स्थित मंगल भवन में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन। शिविर के समापन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव छत्तीसगढ़ अखिलेश प्रताप सिंह देव और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष भैयाथान मार्तंड साहू उपस्थित रहें। इस शिविर में महिला शिक्षकों को जूडो, कराटे, और मार्शल आर्ट जैसी ट्रेनिंग दी गई। इस प्रकार के शिविर से मानसिक और शारीरिक स्तर पर किस तरह से बच्चे बच्चिया मजबूत बन सकती हैं और ट्रेनिंग से क्या-क्या लाभ ले सकती हैं इस पर विस्तार से अतिथियों के द्वारा बताया गया वही आयोजित शिविर में बालक बालिकाओं ने भयमुक्त होकर प्रशिक्षण ग्रहण लिए।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने बालक बालिकाओं को इस पूरे शिविर के दौरान किन किन शारीरिक और मानसिक गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई इस पर चर्चा की और बालक बालिकाओं को आत्मविश्वासपूर्ण रहने के लिए प्रारंभिक बातें बतलाई वही उपस्थित विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भैयाथान मार्तंड साहू ने भी शिविर की प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए छात्राओं को अनुशासित और समयबद्ध रूप से प्रशिक्षण ग्रहण करने के संबंध में निर्देश दिए।
शिविर में बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण चल रहे है। ताकि बालक बालिकाएं किसी भी विषम परिस्थतियों में बिना विचलित हुए उसका सामना कर सके। अटैक इज द बेस्ट फोर्म ऑफ सेल्फ डिफेंस के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए आत्म रक्षा प्रशिक्षण की कार्य योजना तैयार की गई। शिविर प्रभारी मिथलेश ठाकुर ने बताया कि विभिन्न विकट परिस्थितियों में आप कैसे सामने वाले को नाजुक अंगों पर वार कर बच सकते हैं।
आयोजित शिविर में अटैक, नेक अटैक, नोज अटैक, बाटम हाइट स्ट्राइक, शिन स्क्रैप स्टांप, ग्रोइंग किक, हेड लॉक, डियर बियर हग, चोक होल्ड, सिंगल हैंड ग्रिप डिफेंस, डबल हैंड ग्रिप डिफेंस, के बारे में प्रशिक्षण कक्ष में प्रैक्टिकल कराते हुए इसकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में प्रशिक्षण ले रही बालक बालिकाओं ने बताया कि आज के बदलते परिवेश में अराजक तत्वों को सबक सिखाने में यह कलाएं सहायक साबित होंगी।
आयोजित दो दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा शिविर में जनपद पंचायत भैयाथान, ओडगी, प्रेमनगर, रामानुजनगर, प्रतापपुर सहित बिहारपुर के लगभग 100 बालक बालिकाओं ने लिया निःशुल्क प्रशिक्षण।