एसपी साहू ने रक्षित केन्द्र पुलिस कालोनी परिसर का भ्रमण कर लिया जायजा

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रक्षित केन्द्र पुलिस कालोनी परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होने पुलिस कालोनी परिसर को घेरा करने, परिसर में खाली उपयुक्त जगहों में गार्डनिंग एवं फलदार, छायादार व फुलदार पौधों का रोपण कर प्रकृति संरक्षण जैसे पुनित कर्तव्यों का निर्वहन करने, कालोनी परिसर का साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। तथा रक्षित केन्द्र बेमेतरा पुलिस कालोनी परिसर में स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान मंदिर में पहुँच पूजा अर्चना कर पुलिस परिवार एवं बेमेतरा की जनमानस की शांति एवं सुख समृद्धि की कामना कर हनुमान जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, निरीक्षक गजराज सिंह ठाकुर, सउनि (अ) महेन्द्र भुआर्य, सउनि उदलराम टांडेकर, आरक्षक अंश प्रताप सिंह, बसंत यादव, पाचीलाल साहू सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकरी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।