छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरजपुर
गबन मामले में पंचायत सचिव सस्पेंड, ग्रामीणों ने किया था भूख हड़ताल
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – सूरजपुर. जिले के ग्राम पंचायत शरमा के सचिव दयाशंकर साहू को लाखों रुपए के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्राम पंचायत शरमा के ग्रामीणों द्वारा गबन की शिकायत किए जाने के बाद की गई है. बता दें, बीते दिनों ग्रामीणों ने भूख हड़ताल और अनशन पर बैठकर सचिव दयाशंकर साहू पर गबन के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पंचायत अधिनियम के तहत सचिव पर यह कार्यवाही की गई है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए दैनिक मूक पत्रिका