छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
गुंडे, सटोरी, अवैध शराब के कारोबारियों की अब खैर नहीं
नवपदस्थ थाना प्रभारी दंतेवाड़ा ने दिखाई सख़्ती
दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा –हाल ही नवपदस्थ थाना प्रभारी धनंजय सिंहा अपने कार्यशैली से अवैध कारोबारियों पर सख्त दिखाई पड़ रहें है। समाचार पत्रों में अवैध शराब,सट्टा,गुंडे मवालियो पर कार्यवाही करते थाना तलब किया जा रहा है और इन पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की बात सिंहा कहते हैं. उल्लेखनीय है कि गीदम में पदस्थ रहे सिंहा दंतेवाड़ा और दंतेवाड़ा थाना प्रभारी विजय पटेल को गीदम पदस्थ किया गया है. रूटीन स्थानांतरण के तहत किये गए बदलाव का असर दोनों ही स्थानों में दिखने लगा है. बहरहाल, दंतेवाड़ा में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ जारी है और इसका असर टेकनार स्थित देशी-अंग्रेजी शराब दुकान में भीड़ के रुप में देखा जा रहा है।