गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम ढाबा व ग्राम सोड में आयोजित बाबा घासीदास जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सतनामी समुदाय के अनुयायियों के लिए गुरु घासीदास जयंती अत्यंत महत्वपूर्ण है. गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय की स्थापना ‘सतनाम’ के सिद्धांत पर की, जिसका अर्थ है सत्य और समानता. वे एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे जिन्होंने जातिगत भेदभाव और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई गुरु घासीदास ने सत्य का प्रतीक जय स्तंभ की रचना की–एक सफेद रंग का लकड़ी का लट्ठा, जिसके शीर्ष पर एक सफेद झंडा होता है, जो सत्य के मार्ग पर चलने वाले श्वेत व्यक्ति का प्रतीक है. ‘सतनाम’ सदैव स्थिर रहता है और सत्य का स्तंभ (सत्य स्तंभ) माना जाता है तथा मनखे मनखे एक समान के महान विचार से समाज में समरसता और समानता की अलख जगाने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताऐ रास्ते पर आज सतनामी समाज के द्वारा पंथी का जो आयोजन किया गया है सात ही साथ अखाड़ा एवं मड़ाई का आयोजन बहुत ही सराहनीय है बाबा गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया है अगर मनुष्य बताएं मार्गों पर चले तो जीवन रूपी नईया बहुत आराम से पार लग जाएगी मैं इस पावन जयंती में पधारे हुए सभी लोगों का स्वागत करता हूं तथा अपनी ओर से इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अवसर पर श्रीमती संगीता देवानंद नायक सरपंच ग्राम पंचायत ढाबा लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा चंद्र विजय धीवर नंद कुमार सोनादास बंजारे राजकुमार बंजारे लक्ष्मण बंजारे संत कुमार बंजारे किशोर दुबे कौशल देशलहरे भकला बंजारे ठाकुर राम दिनेश बंजारे संतु खूबेलाल बंजारे बुधार बंजारे मोहन चतुर्वेदी अग्नू बंजारे कमलेश बंजारे घसिया चतुर्वेदी रूपेंद्र पाटिल सरपंच ग्राम पंचायत सोड नवाज खान श्रीमती कविता साहू बल्लू सिंह राजपूत डॉ यशराज साहू राजेश चंदेल राजकुमार सेन गोविंदा राजपूत गुड्डू सेन वरुण मारकंडे मनमोहन जांगडे भारत जोशी चंद्रकेश चालीसा राजेंद्र कुर्रे पंडित भक्कू जोशी पूनाराम सोनवानी अभय चालीसा पन्नू हिंडौदे चिंताराम चालीसा मोहन हिरवानी कृष्णा राम साहू कनक रामदेश लहरे सहित पंथी पार्टी के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।