हाईस्कूल मैदान में हुआ फुटबॉल लीग का आगाज
उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक व्यास कश्यप ने किया
दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – हाईस्कूल मैदान जांजगीर में स्व कुमारी भुनेश्वरी चौबे राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी की स्मृति में हसदेव स्टार स्पोर्टिग़ क्लब जांजगीर द्वारा आयोजित 5 ए साइड रात्रि कालीन फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन में जांजगीर विधायक व्यास कश्यप की मुख्य अतिथि एवं अकलतरा विधायक की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ lइस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भगवान दास न पा अध्यक्ष, रमेश पैगवार, विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्धकी, मनोज पांडेय, रोशन केशरवानी ,रामबिलास राठौर, प्रिंस शर्मा, आशीष राठौर, भोलू यादव, भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डे, की उपस्थिति में हुआ आगाज, इस प्रतियोगिता में 6टीमों के टीम मालिक एवं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के राहुल भवानी, शैलेष, रवि, श्यामा, अंकित, दीपक राकेश, नीरज गिरी, वासु राठौर, विक्की, निगम,सुनील खरे, अमित, अमितेश राठौर, रवि श्रीवास , रंजीत, गौरेश, आदर्श, कुणाल, नीलेश मयंक, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम सफल संचालन एवं रोचक कमेन्ट्री अनिल राठौर अधिवक्ता ने किया।