जिला स्तर पर प्रारंभ हुआ स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा
mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेशानुसार पूरे जिले में प्राथमिक स्तर से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक बच्चो का अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दिनांक 12 दिसम्बर से लेकर 19 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।ततपश्चात शीतकालीन अवकाश पूर्व 21 दिसम्बर को पालक – शिक्षक का मेगाबैठक आयोजित कर अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एंव इस पर चर्चा किया जाना है। इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में प्रथम पर्चा के दौरान संकुल प्राचार्य रामगोपाल चन्द्राकर एंव धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राचार्य ने बच्चो को निर्भय होकर पेपर दिलाने को कहा।इस अवसर पर शाला प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित सरस्वती साहू,आगेश्वरी साहू,राजेश्वरी ठाकुर, देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चन्द्राकर एंव प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।