अंतर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

लोलेसरा में संत समागम 31 से, खाद्य मंत्री पहुँचे लोलेसारा, तैयारियों का लिया जायजा

समय के पहले सम्पूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर लोलेसरा मैदान में कबीरपंथ के वंश गुरु पंथ श्री उग्रनाम साहेब की स्मृति में संत समागम समारोह का आयोजन किया जाना है । कबीर पंथ से जुडे़ महत्वपूर्ण स्थल लोलेसरा में 31 से 4 जनवरी तक 4 दिवसीय संत समागम मेले का आयोजन किया जायेगा । संत समागम समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से खाद्य मंत्री दलायदास बघेल आज  रविवार के बेमेतरा जिले अंतर्गत ग्राम लालेसरा पहुंचे और वहां आयोजित होने वाले संत समागम मेले की तैयारियों का जायजा लिया और सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे | खाद्य मंत्री ने मेला स्थल निरीक्षण के दौरान वहां पेयजल, प्रकाश तथा पार्किंग और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मेला स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं, जैसे सुरक्षा, स्वच्छता, पानी और भोजन की व्यवस्था, समय पर उपलब्ध हो। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और संतों के लिए विशेष इंतजाम करने पर जोर दिया गया ताकि आयोजन सफल और सुरक्षित हो। उन्होंने कहा की 4 दिवसीय मेले के दौरान पुलिस प्रशासन उचित व्यवस्था कर लेवें और मेला स्थल में लगाए जाने वाले दुकानों मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहें ताकि चोरी जैसी घटनाएं नहीं हो। उन्होंने कबीरपंथ के पदाधिकारियों से कहा की 4 दिवसीय मेले अंतर्गत अलग-अलग दिनों हेतु वरिष्ठ जन प्रतिनिधि क़ो आमंत्रित किया जाए | मेला समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई | बैठक मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश, एसडीएम दिव्या पोटाई, जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित समिति के सदस्य और सरपंच सचिव उपस्थित थे | कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संत समागम मेले की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मेले की सभी व्यवस्थाएँ, जैसे पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, सफाई व्यवस्था, सड़क समतलीकरण, ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन, महिला पुलिस की तैनाती, और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हों। कलेक्टर ने अधिकारियों को मेले के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने और सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने पर जोर दिया, ताकि आयोजन सफल और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। एसपी रामकृष्ण साहू ने 4 दिवसीय संत समागम मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में पुलिस की तैनाती को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधित समस्या न हो। एसपी ने मेले में सुरक्षा को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी शामिल है। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया, साथ ही पुलिस बल को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!