नगर पालिका प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर
नगर पालिका क्षेत्र में पसरने लगी है गंदगी, नगरवासी परेशान
*नगरी निकाय चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – छत्तीसगढ़ निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारि, कर्मचारी नियमितीकरण, श्रम सम्मान राशि एवं ठेका प्रथा बंद कराने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है जिनका आज 9 वाँ दिन हैं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि लगातार कोई 5 साल से कोई 10 साल से तो कोई 20 साल से नौकरी कर रहे हैं। लेकिन अब तक नियमितिकरण नहीं हुआ है। श्रम सम्मान राशि का भी कोई पता नहीं व ठेका प्रथा होने के कारण वेतन समय पर नहीं मिल पाता। जिससे ठेका प्रथा बंद किया जाये। वहीं कर्मचारियों ने आगे कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती लगातार वे धरने पर बैठे रहेंगे। साथ ही शासन अगर मांग पुरी नहीं करेगी तो नगरी निकाय चुनाव का भी बहिष्कार करने की बात कही।
*जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक पार्टियों का भी मिल रहा समर्थन*
नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं जिनका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। बीते दिवस बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने धरना स्थल पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ठहरने पर बैठे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और उनकी मांगों को जायज बताते हुए सरकार से शीघ्र पूरा करने की अपील की इसके अतिरिक्त शिवसेना के जिला इकाई एवं प्रदेश संगठन के पदाधिकारी ने भी उक्त धरने को समर्थन दिया है। क्षेत्र के ऐसे कई जनप्रतिनिधि हैं जो कर्मचारियों के हड़ताल को समर्थन देने लगातार पहुंच रहे हैं आज धरना प्रदर्शन का दसवां दिन है।
*मांग पूरा नहीं होने पर नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार*
अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारीओ ने उनकी मांग पूरा नहीं होने पर आगामी होने वाले नगरी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की बात निकाल कर सामने आई है जो की नगरी निकाय चुनाव में लाखों वोटो को प्रभावित करेंगे इससे सरकार को खासा नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। यह धरना प्रदर्शन केवल एक जिला विशेष का नहीं है संगठन के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यरत सफाई कर्मचारी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जो की अपने आप में एक बड़ी संख्या को प्रदर्शित करता है।