दैनिक मूक पत्रिका बस्तर – सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर बसे चिकपाल पंचायत है जहाँ विकास के नाम पर सचिव व सरपंच ने खुल कर भ्रष्टाचार किया है जी हां बात कर रहे हैं सुकमा जनपद के चिकपाल पंचायत की चिकपाल पंचायत एक ऐसा पंचायत है जो सरपंच अंगूठा छाप है और सरपंच पति भी कम पढ़े लिखे हैं सरपंच अंगूठा छाप रहने के कारण सचिन के द्वारा सरकारी योजनाओं व सरकारी रुपये को खुलकर बंदरवाट किया है आपको बता से की चिकपाल पंचायत के सरपंच के घर जाने वाले सड़क की ऐसा स्थित है कि बरसात में कोई भी उधर जा ही नहीं सकता है उस पारा में सड़कों की स्थिति चार्जर पड़ा हुआ है बात करे सार्वजनिक शौचालय की तो आज भी ग्रामीणों को खुले में सौच जाना पड़ता है देश के प्रधानमंत्री का एक ही नारा था एक कदम स्वच्छता की ओर हर घर शौचालय हो लेकिन प्रधानमंत्री का वह नारा भी असफल दिख रहा है चिकपाल पंचायत मे ,, जब कि पंचायत में सचिव व सरपंच का जिमेवारी होता है कि अपने पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाएं पंचायत में सड़क निर्माण नाली निर्माण सार्वजनिक शौचालय निर्माण करें लेकिन ऐसा सचिव सरपंच के द्वारा नही किया है सार्वजनिक शौचालय तो बना है पर ताला लगाकर बंद है शौचालय खंडहर बन गया है आज भी अगर चीकपाल पंचायत का जांच हो तो कई लाखों रुपये जो 14वें वित्त व 15 वित्त योजना में घोटाला का पर्दाफाश हो सकता है मूलभूत सुविधा से आने वाले रुपया भी सरपंच सचिव मिल बाटकर खा रहे हैं अब देखना यह है कि जिला अधिकारी के द्वारा चिकपाल पंचायत की जांच कर और सचिव सरपंच के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से योग्य शिक्षित,छाया विधायक प्रीतलाल कुर्रे तेलासी वाले होंगे प्रबल दावेदार
7 days ago
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से : पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त की जारी*
October 5, 2024