पंथी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ग्राम पीपरभट्ठा में आयोजित दो दिवसीय ओपन पंथी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज के द्वारा पंथी प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया है वह बहुत ही सराहनीय है बाबा गुरु घासीदास ने हमें जीवन जीने का तरीका सिखाया है मनखे के मनखे के एक समान का संदेश दिया है आज उनके जयंती के शुभ अवसर पर पंथी प्रतियोगिता हमें न केवल जीवन जीने को उत्साहित करती है बल्कि जीवन में ऊर्जा का संचार भी करती है बाबा गुरु घासीदास के संदेश सभी जन समुदाय के लिए आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं अगर मनुष्य उनके बताएं मार्गों पर चले तो जीवन रूपी नईया बहुत आराम से पर लग जाएगी मैं इस ओपन पंक्ति प्रतियोगिता में पधारे हुए सभी लोगों का स्वागत करता हूं तथा अपनी ओर से इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरि साहू प्रांजल तिवारी ग्राम पीपरभट्ठा सरपंच रावेद्र वर्मा चंद्र कुमार टंडन रशियन बंजारे संत कुमार बंजारे गेंदालाल चेलक सुरेश चेलक प्रकाश टंडन संतोष गायकवाड उपस्थित रहे।