पियून के भरोसे बालक छात्रावास संचालन अंधेरे में बच्चे गढ़ रहें भविष्य*
दो वर्षों से संचालित हो रही है सामुदायिक भवन में बालक छात्रावास
*दैनिक मूक पत्रिका बकावंड* – बकवाडविकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तोगकोगेरा में 2 वर्ष पहले से बालक छात्रावास संचालित हो रहा है । लेकिन अब तक एक भी अधीक्षक की नियुक्ति भी नहीं हो पाई है । छोटे-छोटे बच्चों को एक चपरासी और रसिया के भरोसे से हो रहा छात्रावास संचालन । बच्चों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है ।
शौचालय भी बच्चों के लिए नहीं बनाया गया है 50 सीटर बालक छात्रावास में सिर्फ 16 से 17 बच्चे ही नचर आंतें है। लेकिन सामग्री 50 बच्चों का क्यों आता है बच्चे 20 हैं तो सामग्री भी 20 बच्चों का ही आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं है । इस ओर किसी भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान नहीं है इसलिए क्योंकि बालक छात्रावास में आदिवासी बच्चे रहते हैं अगर किसी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बच्चे रहते तो उन्हें याद आती।