पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा की बैठक हुई जिसमें आगामी नगरी निकाय चुनाव के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में विचार विमर्श किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10 दिसंबर को दान खरीदी के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन तथा 12 दिसंबर से राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर पोल खोल अभियान की बेमेतरा शहर में शुरुआत करने संबंधी चर्चा हुई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में सत्ता से हटे 1 वर्ष ही हुआ है और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने हाहाकार मचा रखा है लोग पछता रहे हैं हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार को क्यों चुना है चारों तरफ अराजकता का माहौल है साय सरकार प्रदेश को संभाल नहीं पा रही है लगभग यही स्थिति बेमेतरा में भी है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास थम गया है चारों ओर लूट मची है आम जनता परेशान है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम जनता को भाजपा सरकार की खामियां बतानी है तथा जनहित के मामलों को बिना किसी डर झिझक के उठाना है साथ ही साथ पूर्व विधायक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट के साथ कार्य करने की भी नसीहत दी । इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा टी आर जनार्दन मनोज शर्मा दिनेश पटेल सी आर साहू बी डी मानिकपुरी शत्रुघ्न साहू राम ठाकुर मिनटा नामदेव धरम वर्मा राजू साहू घनश्याम देवांगन श्रीमती रश्मि मिश्रा रेहाना रवानी जया साहू रानी डेनिम सेन रीता पाण्डेय जनता साहू रूबी सलूजा हितेंद्र साहू रेवेंद्र देवांगन चंद्रप्रकाश शीतलानी शंकर चौहान सीताराम यदू गुरेंद्र वर्मा लक्ष्मी डेहरे नेतराम कोशलें बिरेंद्र साहू राजेंद्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।