प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ छग प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ की बैठक ज़ारी,आंदोलन पर जाने की बन सकती है रणनीति*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – छत्तीसगढ़ प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के 1सबसे बड़े संगठन जिसमें 15 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य करते हैं। जिसकी बैठक रायपुर में बीते रविवार को बैठक हुआ। बैठक में अपने नियमितीकरण तथा डेढ़ वर्ष से लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किसी बड़े आंदोलन की रणनीति बन सकती है । इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी के अनुसार नई सरकार के गठन के पश्चात से ही अब तक जिलों तथा प्रदेश स्तर पर 50 से अधिक बार मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त मंत्री ,सांसद , विधायकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों सांसद को नियमितीकरण तथा लंबे समय से लंबित 27% वेतन वृद्धि के संबंध में भेंट मुलाकात कर ज्ञापन दिया जा चुका है ,परंतु आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होते देख प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों,प्रदेश पदाधिकारियों की एक अत्यंत आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की जा रही है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। डॉ मिरी ने कहा कि इस हेतु सरकार को जल्द ही अल्टीमेटम दिया जाएगा अगर हमारी मांगे समय सीमा में पूर्ण नहीं की जाती हैं तो छत्तीसगढ़ प्रदेश के एन एच एम कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा ठप करने पर कर्मचारी मजबूर होंगे जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।