*परम पूज्य संत गुरु बाबा घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक है – भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले में परम पूज्य संत गुरु बाबा घासीदास की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जैतखाम धर्मस्थल, मोहभट्टा रोड पर बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। संत गुरु बाबा घासीदास जी, जो सत्य, अहिंसा और समता के प्रतीक माने जाते हैं, उनकी जयंती छत्तीसगढ़ में हर साल धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार के समारोह ने एक बार फिर उनके आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। इस विशेष अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में गुरु बाबा घासीदास जी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “गुरु बाबा घासीदास जी ने हमेशा समानता और मानवता का संदेश दिया। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। योगेश तिवारी ने किसानों और ग्रामीण जनता के बीच एकता और सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि संत घासीदास जी का संदेश मनके मनखे एक समान आज के समय में अधिक प्रासंगिक हैं, जब समाज को शांति और भाईचारे की सबसे अधिक आवश्यकता है। इस भव्य समारोह का आयोजन राजेश नौरंगे और उनके सहयोगी खरे साहब ने किया। उनके साथ कई स्थानीय हस्तियां और आयोजक मंडल के सदस्य भी इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहे थे। प्रमुख हस्तियों में राजेश मारकंडे, आरके भारद्वाज, पीआर पात्रे, गणेश दास कुर्रे, हेम सिंह बारले, बर्मन, सतीश राय, और मंशाराम कुर्रे शामिल थे।समारोह में जैतखाम की पूजा-अर्चना और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सत्संग के माध्यम से संत घासीदास जी के आदर्शों को प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन ने समाज को गुरु बाबा घासीदास जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और संत घासीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।