प्रयास गौसेवा सदन चाम्पा में गौसेवा गौरव सम्मान का आयोजन ,गौसेवकों का हुआ सम्मान

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चाम्पा- छत्तीसगढ़ सुशासन एक वर्ष होने पर कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में प्रयास सेवा संस्थान चांपा जो विगत नौ वर्षों से लगातार गौसेवा क्षेत्र में बीमार गौमाता ईलाज,दुर्घटनाओं में घायल गौमाओं ईलाज, साथ उनका रेस्क्यू , संस्थान गौसेवा सदन निशुल्क ईलाज के माध्यम अनेकों सेवा करता आ रहा है । गौसेवा के इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सुशासन एक पूर्ण होने पर प्रयास सेवा संस्थान चांपा द्वारा संचालित प्रयास गौसेवा सदन चांपा में बीते सोमवार को गौसेवा सदन में सभी गौमाताओं का “गौ पूजन” सभी ऊर्जावाल गौसेवक जो निरंतर गौसेवा करते उनका “गौसेवा गौरव सम्मान” प्रतीक चिन्ह श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया, साथ उन वरिष्ठजन का जो निरंतर गौसेवा जैसे ज्वलंत समस्याओं को देखते हुवे हमारे संस्थान मनोबल बढ़ाते हुवे आर्थिक सहयोग भी प्रदान करते है जिस कारण गौसेवा संचालन सुचारू रूप संचालित हो पाता है उन सभी वरिष्ठ जनों/दानदाताओं को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस गौरवमय कार्यक्रम में विशेष मार्गदर्शक
वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ सुरेश कंवर , वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ मनोज चंद्रा का विशेष योगदान रहा,
इस कार्यक्रम सफल बनाने में प्रयास सेवा संस्थान चांपा के सभी प्रमुख सदस्यों ऊर्जावान गौसेवकों व सभी वृद्धजनों की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम सफलपूर्वक संपन्न हुआ ।