छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

पुरी शंकराचार्य संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया दर्शन हेतु निमंत्रण

दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन आनन्दवाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा० रमन सिंह के निवास कार्यालय पहुंचकर उन्हें महाराजश्री के दर्शन , श्रवण और आशीर्वाद लाभ लेने हेतु निमंत्रण दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समयानुसार शंकराचार्य पहुंचने का आश्वासन भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष को निमंत्रण देने के लिये आदित्यवाहिनी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी , युवा पत्रकार गुलशन साहू , बालमुकुंद राजपूत , रूद्रांश दर्पण भोपाल से चीफ एडिटर अंतरिक्ष पवार एवं मनोज हंडे , निखिलेश हंडे , दक्ष धाकड़ और निखिल धाकड़ उपस्थित थे। गौरतलब है कि राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत नौ दिवसीय प्रवास पर पुरी शंकराचार्यजी का 22 दिसम्बर को रायपुर में मंगलमय पदार्पण हुआ है। राजधानी रायपुर रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम में पुरी शंकराचार्यजी 22 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक निवासरत हैं । रायपुर में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात 31 दिसम्बर को शाम पांच बजे में रेलमार्ग द्वारा उड़ीसा प्रस्थान करना प्रस्तावित है । बताते चलें कि पुरी शंकराचार्यजी के हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रात:कालीन सत्र में दोपहर बारह बजे से दर्शन , दीक्षा तथा सायं साढ़े पांच बजे दर्शन लाभ , संगोष्ठी का पुन: सुअवसर प्राप्त होता है। धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई ने उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी सनातनी भक्त वृन्द को सपरिवार – इष्ट मित्रों के साथ उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण तथा भव्य भारत की संरचना जैसे पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!