छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
रायपुर जिले में अब तक 29 हजार 903 मिट्रिक टन का उठाव
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी की जा रही है। साथ ही राइस मिलर द्वारा निरंतर धान का उठाव भी किया जा रहा है। अब तक 28 लाख 7 हजार 780 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 29 हजार 903 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। 57 हजार 825 मीट्रिक टन का डीओ, 27 हजार 588 मीट्रिक टन का टिओ जारी हो चुका है।