छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने विधायक दीपेश साहू से मुलाक़ात क़र ,जताया आभार

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने आज विधायक दीपेश साहू से उनके निवास कार्यलय में नवनिर्वाचित सोसायटी अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुलाक़ात क़र आभार प्रकट किया l इस दौरान विधायक साहू सभी सोसायटी अध्यक्षों को मनोनीत होने पर मिठाई खिलाकर भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन क़र बधाई एवं शुभकामनायें दिया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की आप सभी के नेतृत्व में सोसायटी निश्चित रूप से विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। आपकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र की प्रगति को नया बल मिलेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में सहकारी समिति किसानों और क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करेगी। आप सबको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ।अध्यक्षों ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा हम सबको दी गई है। उसको सत्य निष्ठा के साथ सीमित के हित में किसानों के हित में कार्य करेंगे तथा हमेशा किसानों के समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे l उन्होंने अपने शीर्ष नेतृत्वकर्ता के साथ बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी आभार व्यक्त किया किया l इस दौरान सुनील सिँह राजपूत मोहभट्टा सोसायटी,हरेंद्रयादव चोगीखपरी ,दिनदयाल साहू लेंजवारा , प्रहलाद पप्पू वर्मा बांसा, तेजश्वर वर्मा लोलेसरा, लव साहू मोहतरा, मोहन साहू कुसमी , डे साहब जिया, प्रबल ठाकुर जेवरा, रामकुमार निषाद बीजाभाट, थानूराम साहू रचकुड़ी, भागी साहू कंतेली, लोभन साहू डूडा दोहाई वर्मा बेमेतरा, के साथ भाजपा कार्यकर्त्ता शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, राजू देवांगन, छोटू राम साहू, गजानंद साहू, युगल देवांगन, प्रहलाद वर्मा जनसेवक, गौरव साहू, रेवा राम निषाद,जीतेन्द्र साहू, ओमकार साहू, कमलेश साहू , नरेश साहू, राजीव तम्बोली सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!