छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धालोकल न्यूज़
शिक्षक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कराया न्योता भोज
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शिक्षक मनोज चतुर्वेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिकरी में सभी बच्चों को न्योता भोज कराया। इस शुभ अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, सहायक उप संचालक एस.पी कोसले, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र साहू,एपीसी धनंजय शर्मा, भूपेंद्र साहू, पार्षद लक्ष्नी लहरे,एसएमसी अध्यक्ष राम सहाय वर्मा, मोहन साहू, संकुल समन्वयक सुखनंदन दास अनंत , धनीराम बंजारे सहित प्रधान पाठक केसर ठाकुर, गोकुल साहू, मनीषा अहिरवार, गीतेश्वरी साहू, रामलाल साहू, भरत लाल साहू, बोधन राम सिन्हा, दुर्गावती बक्शी, मंजू देवी गुप्ता, प्रभु वर्मा, माखन अनंत सहित सभी ने मिलकर न्योता भोज ग्रहण किया।।