विधायक रामकुमार टोप्पो ने “एक थाली और एक थैला” अभियान के तहत 501 थाली व थैले का किया दान
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका सीतापुर – विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो ने अपने अवतरण दिवस पर प्रयागराज तीर्थस्थल हेतु एक थाली एक थैला अभियान के तहत पाच सौ एक थाली और थैला दान देकर पूष्य के भागीदार बने तथा अपने जन्मदिवस कार्यक्रम को सफल बनाया। नगर में स्थित भारतमाता मंदिर में अवतरण दिवस के अवसर पर भारत माता का पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर प्रतापपुर के विधायक शंकुतला पोते की गरिमामयी अस्थिति के साथ-साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक रामकुमार टोप्पो का आतिशबाजी एवं पुष्पाहार से स्वागत किया गया तथा मंचासीन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उनकी उपलब्धि व शौर्य का बखान करते हुए अवतरण दिवस के शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर नगर बतौली के प्रमुख चौक को भारतमाता चौक का नामकरण की घोषणा विद्यायक ने की । जिसका सभी ने हर्षोल्लास से ताली बजाकर स्वागत किया। विधायक रामकुमार टोप्पो के अवतरण दिवस पर देवनाथ सिंह, रज्जूराम, विष्णु गुप्त ,अनिल अग्रवाल, उपेन्द सिह, निशांत गुप्ता, ईश्वर यादव ,प्रवीण गर्ग, गुलाव गोयल, अमित गुप्ता, ममता गुप्ता, सुशीला, सरोज, सुनीता, सूरज बहादुर, रजनीश, मुकेश, दीपक, विश्वनाथा, सुशील, विजय आदि उपस्थित रहे