विश्व मानवाधिकार दिवस पर शास. उच्च. माध्य. बंदोरा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारी रहे उपस्थित

मानवाधिकारों के प्रति जागरूक बन इनके संरक्षण के लिए तत्पर रहने की आवश्यकता – चितरंजय प्रदेशाध्यक्ष लीगल सेल
दैनिक मूक पत्रिका सक्ती – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में 10 दिसंबर, मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के सक्ती जिला ईकाई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ राज्य लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल रहे। अन्य अभ्यागतों में प्रदेश सचिव रतन मिरी व राजकुमारी चंद्रा, जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता पटेल व प्रेम लाल गबेल, जिला सचिव रेवती नंदन पटेल, जिला सचिव उदय मधुकर, श्रीमती मांडवी साहू , संतोष सारथी, पत्रकार योम प्रकाश लहरे सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ राज्य लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा हमें बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की आवश्यकता है। क्योंकि अगर हमारे बच्चे संस्कारित होगें तो बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा। नागरिकों में आपसी प्रेम व भाईचारा की भावना जागृत होगी। हमें ऐसे समाज के निर्माण पर जोर देना होगा जहां लोग शिक्षित तो हों ही , संस्कारित भी हों । यदि बच्चे संस्कारित होगें तो उनके अंदर नैतिकता होगी, उनके अंदर भाईचारा , प्रेम, दया व करूणा का भाव होगा तो समाज में अपराधो के लिए कोई जगह नही रहेगी। मुख्य अतिथि चितरंजय पटेल ने इस मौके पर आगे बोलते हुए मानवाधिकार के प्रति छात्र -छात्राओं को सचेत करते हुए कहा कि हमें मानवाधिकार के प्रति जागरूक होकर उसकी रक्षा के लिए संघर्ष करते रहने की आवश्यकता है। महिला हिंसा, भ्रूण हत्या, महिला शिक्षा, महिलाओं के हक अधिकारों के बारे में जागरूक करने की बात भी कही। जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग संगठन के कार्यप्रणाली व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता केवरा सिंह व दीप बघेल ने किया। प्राचार्य चंद्रशेखर पटेल ने इस अवसर पर सभी अभ्यागतों का आभार प्रदर्शन करते हुए मानवाधिकार को जीवन के लिए आवश्यक बताया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्यागतों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ सहित छात्र -छात्राओं का अहम् योगदान रहा।