छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
76 वर्ष की उम्र में श्रीमति यशोदा सोनी ने ली अंतिम सांस

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – सोनी समाज चाम्पा के प्रतिष्ठित सोनार पारा निवासी द्वारिका प्रसाद सोनी की धर्मपत्नी श्रीमति यशोदा सोनी जी उम्र 76 वर्ष का स्वर्गवास हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 30 जनवरी 2025 शुक्रवार शाम पुराना भैंसा बाजार स्थित हसदो नदी के तट पर सार्वजनिक मुक्तिधाम में किया गया। जहाँ उनके परिवारजन, समाज के लोग और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वे शांति कुमार सोनी और रामकिशोर सोनी की माताजी थीं। वे दो पुत्र-पुत्रवधू व 4 पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गईं। प्रेस क्लब चाम्पा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।