आंगनबाड़ी केंद्र 01 पर डॉ. गोकुल बंजारे ने किया ध्वजारोहण

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – माता भद्रकाली वार्ड क्रमांक 18 आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 बेमेतरा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सेवा निवृत्त व्याख्याता व साहित्यकार डॉ. गोकुल बंजारे “चंदन ” ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर तिरंगा झंडा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, उपस्थित वार्ड वासियों द्वारा भारत माता की जय घोष करते हुए सामुहिक राष्ट्र गान प्रस्तुत की गई।
उक्त अवसर पर गोकुल बंजारे “चंदन “द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाईयां दी , व देशभक्ति गीत सुनाया। तद उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया, इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता श्रीमती जमोत्री लहरी, सहायिका श्रीमती संतोषी साहू,अघनु सिन्हा, डॉ सुभाष टंडन, प्रमोद साहू,सनत यादव, सन्नी साहू, राजेन्द्र देवांगन, सत्यवान टंडन, श्रीमती गरिमा परिहार, विनीता तिवारी, ममता मेंहर, निर्मला सिन्हा, रेखा पाटकर, अश्वनी बंजारे,शुकवारो बंजारे,कनक,किरण, श्रीमती दुरपती कोशले,कुंवर कोशले, श्रीमती रीना यादव, योगेश्वरी यादव,सेवती साहू, श्रीमती कुसुम तिवारी, उर्मिला टंडन, लोकेश देवांगन, राजकुमार सहित आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों यशमिता, श्रुति, अर्जित बंजारे, झरना, टिकेंद्र,नमन, लक्की ,लक्ष , चेतना,आध्या सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।