अजय देवांगन ने पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 04 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने भाजपा कार्यालय में प्रस्तुत की आवेदन

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़ – ब्लॉक नवागढ़ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय देवांगन ने वार्ड क्रमांक 04 से भाजपा में प्रत्याशी चयनित होने के लिए अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया । आवेदन प्रस्तुत करने से समाज के एवं वार्ड क्रमांक 04 के सभी युवाओं में एवं सभी बुजुर्गों में बहुत उत्साह है ।क्योंकि वे सभी सभी वर्ग को साथ लेके चलते है और सभी के दुख सुख कार्यक्रम में सबके साथ जाते है तथा मोहल्ले के एवं नगर के सभी धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर सहयोग करते है । आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अजय देवांगन के साथ . वरिष्ठ भाजपा पूर्व पार्षद गजराज देवांगन, नगर देवांगन समाज के संरक्षक सनत देवांगन ,युवा अध्यक्ष खुमान देवांगन ,रमेश देवांगन, धनी राम देवांगन , हरि शर्मा , सागर , मनसुख ,बसंत देवांगन, आनंद देवांगन , गुलशन , राजा , हर्ष, संदीप ,सोनू ,गोपाल,अमित, गए थे ।