ग्राम करौटी (बी) में संभाग स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल

दैनिक मूक पत्रिका सूरजपुर/करौटी बी– संभाग स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मुकाबला शंकरगढ़ और उमेश्वरपुर के मध्य खेला गया जिसमें शंकरगढ़ 4 गोल से विजेता रही। मैच में अतिथि के रूप में कमेटी के अध्यक्ष नदकेश्वर राजवाड़े,रामदील राजवाड़े, सहोदर राजवाड़े श्याम सलोना गुप्ता पुनीत राजवाड़े,मामू राजवाड़े, हुकुम राजवाड़े, रघुवीर पैकरा, शंकर पैकरा,राजमन राजवाड़े, हुकुम राजवाड़े, गुरुनारायण राजवाड़े, अजित राजवाड़े,मामन राजवाड़े, होलसाय राजवाड़े, दलसाय, रामसाय,दीप कुमार, खेलसाय राजवाड़े भोलाशंकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित अध्यक्ष राजवाड़े ने कहा कि आज के समय में युवक और युवती मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहे है। युवक और युतियों को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए साथ ही उपस्थित सभी ने दोनों ही टीमों को संबोधित करते हुए हौसला बढ़ाया।