छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बलौदाबाजार भाटापारालोकल न्यूज़
जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से योग्य शिक्षित,छाया विधायक प्रीतलाल कुर्रे तेलासी वाले होंगे प्रबल दावेदार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों का चर्चा बनी हुई है। इसी क्रम में पलारी ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 13 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र क्रमांक 13 मे छाया विधायक श्री प्रीतलाल कुर्रे निवासी तेलासी का नाम सामने आ रही है। बता दें, पूर्व मे कसडोल विधायक सभा से चुनाव लड़ा था मे क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 13 से जिला सदस्य पद के लिए प्रबल दावेदार होंगे,और जनता के हित में काम करेंगा ।