विधायक दीपेश साहू आम सभा एवं नामांकन रैली में हुए शामिल
बेमेतरा नगर पालिका, भीमभौरी एवं बेरला न.प. अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्यासियों ने भरा नामांकन

आमसभा एवं रैली निकालकर दिखाया अपना दमखम, आम जनताओं से जीत के लिए माँगा आशीर्वाद
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – नगरी निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है और बीते मंगलवार को नगरी निकाय क्षेत्र में निर्वाचन नामांकन का अंतिम दिन रहा। जिसमें बेमेतरा नगर पालिका के लिए अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित 21 वार्डो के पार्षद प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा l भीमभौरी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15 पार्षद प्रत्यासीयों ने अपना नामांकन दाखिल किया l सभी प्रत्याशीयों ने अपने समर्थकों के साथ गाजे गाजे के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा नगर पालिका बेमेतरा एवं नगर पंचायत बेरला एवं नगर पंचायत भीम भौरी के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशीयोंने दीपेश साहू जिलाध्यक्ष अजय साहू पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू किसान नेता योगेश तिवारी राजेंद्र शर्मा यशवंत वर्मा पोषण वर्मा बलराम पटेल डोमेन्द्र राजपूत सहित जिले के बड़े नेताओं के साथ रैली निकालकर एवं आमसभा कर अपनी ताकत दिखाते हुए नामांकन भरा और जीत का दावा किया l वही रैली में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली l जो आगामी चुनाव में कड़ी टक्कर की ओर इशारा कर रही है। उम्मीदवारों ने जनता से विकास और बेहतर सुविधाओं के वादे किए l साथ ही अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। इस अवसर पर नगर की जनता ने उनके मिलनसार व्यवहार और विकास की प्रतिबद्धता की सराहना की। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और जनसंपर्क को लेकर चर्चा रही। रैली में भारी जनसमर्थन देखा गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया। अध्यक्ष प्रत्याशीयों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए नगर में भी भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा। उन्होंने डबल इंजन सरकार की महत्ता को रेखांकित करते हुए विश्वास जताया कि यदि नगर में भाजपा का नेतृत्व होता है, तो बहुमुखी विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। नामांकन दाखिल करने के बाद नगर की जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। नामांकन रैली के दौरान नगर में भाजपा का माहौल खासा उत्साहित और जनसंपर्क मजबूत नजर आया।
आमसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहु ने कहा की. नगर पालिका में आप सभी आर्शीवाद दीजिये मीठा जल और प्रधानमंत्री आवास जो कांग्रेस के राज्य में. रुका हुवा है उसे भाजपा की सरकार बनते ही विष्णुदेव की सरकार ने पूरा किया है l महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रूपये देने का काम भाजपा सरकार ने किया है l आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने का आह्वान किया l भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर में चहुमुखी विकास कराने का वादा किया l सभा को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय सिन्हा ने कहा सभी वर्गों को साथ लेकर नगर को सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास हेतु भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए आर्शीवाद मांगा l
नगर पंचायत भीमभौरी अध्यक्ष प्रत्यासी संदीप परगनिया
सुनीता साहू वार्ड 1 देव सिंह साहू वार्ड 2 अनीता यादव वार्ड 3 श्याम वर्मा वार्ड 4 मंजू यादव वार्ड 5 लता साहू वार्ड 6 लीला साहू वार्ड 7 कल्याणी यदु वार्ड 8 पुष्पा साहू वार्ड 9 सरोज साहू वार्ड 10 गोविंद यदु वार्ड 11 दिनेश पाटिल वार्ड 12 अरुण वर्मा वार्ड 13 सालिक साहू वार्ड 14 योगेश धीवर वार्ड 15 के लिए विधायक दीपेश साहू ने माँगा जन आशीर्वाद l
नगर पंचायत बेरला अध्यक्ष प्रत्यासी विशाल देशलहरा होरीलाल सोरी वार्ड 1 संतोष साहू वार्ड 2 शिवझड़ी सिन्हा वार्ड 3 मथुरा बाई साहू वार्ड 4 जितेंद्र जैन वार्ड 5 लोकनाथ ठाकुर वार्ड 6 भुवनेश्वरी टंडन वार्ड 7 संतोष गेंदरे 8 मानक चतुर्वेदी वार्ड 9 अंजलि पाटिल वार्ड 10बलराम प्रसाद तिवारी वार्ड 11 मधु द्विवेदी वार्ड 12 बलराम यादव वार्ड 23 अखिलेश राजपूत 14 लक्ष्मी लता वर्मा वार्ड 15 ने भरा नामांकन l
नगर पालिका बेमेतरा अध्यक्ष प्रत्यासी विजय सिन्हा,यशवंत लहरे वार्ड क्र. 01, पुष्पा साहू वार्ड क्र. 02 पंचू साहू वार्ड क्र. 03 रवि मूलवानी वार्ड क्र. 04, दीनानाथ साहू वार्ड क्रा 05 खिलेश्वरी पाटिल वार्ड क्र. 06 सजनी यादव वार्ड क्र 07 चांदनी रोशन दत्ता वार्ड क्र. 08 शिल्पा बघेल वार्ड क्र 09 संतोष वर्मा वार्ड क्र. 10 विकास तंबोली वार्ड क्र 11 निखिल साहू वार्ड 12, अर्जुन ठाकुर वार्ड क्र 13 भानु राम साहू वार्ड 14 हेमलता शर्मा वार्ड 15 नीतू कोठारी वार्ड 17 गौरव साहू वार्ड 17 आकिब मलकानी वार्ड 18 सिमरन ताम्रकार वार्ड 19 अशोक शर्मा वार्ड 20 लक्की साहू वार्ड 21 ने दाखिल किया नामांकन l