घर में घुसकर अश्लील गाली गुप्तार व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुचाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते 23 जनवरी 2025 को प्रार्थी शंकरलाल वर्मा उम्र 44 साल साकिन लोधी खपरी थाना साजा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 22 जनवरी 2025 को रात करीबन 09:30 से 09:40 बजे के मध्य अपना किराना दुकान बंद कर रहा था उसी समय जैसे ही वह ताला लगाने झुका तो पीछे से बादल वर्मा आकर मुझे पकड कर हाथ घुसे से मारने लगा, अपने हाथ में धारदार नुकिला वस्तु रखा, जिससे मेरे बाह को काट दिया, वह अपना दोनों हाथ छुडाकर वहां से अलग होकर अपने घर की ओर भागकर घुसा अपनी मां को आवाज दिया,तो तब बादल वर्मा मेरे पीछे-पीछे दौडते हुए मेरे घर में घुस गया और अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने से मेरे माथे में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 296, 115 (2), 351 (3), 331 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी बादल ऊर्फ कुंजेश्वर पिता पवन वर्मा उम्र 32 साल साकिन लोधी खपरी थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से बीते 03 फरवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि बनवाली राम सोनकर, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा, विजेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, राजू यादव, अर्जुन ध्रुर्वे, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।