विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस भय फैलाने का काम कर रहे – महेश गागड़ा
प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र को लोक हितैषी बताते हुए पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि इसका लाभ नगर के जेलबाड़ा, शांतिनगर, जय नगर सहित पालिका क्षेत्र में वर्षों से रहने वाले नागरिकों को मिलेगा।
भाजपा नेता महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर विधायक भय फैलाने का काम कर रहे हैं। विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपराधिक मामलों में लिप्त लोगों चुनाव में उतार रही है जो कि विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस के आपराधिक गठजोड़ को प्रमाणित करता है। महेश गागड़ा ने कहा कि गंगालूर में जिला पंचायत क्षेत्र में अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा कर उस व्यक्ति को अपना समर्थन दे रहे हैं जिसके समर्थन में नक्सलियों ने पर्चा जारी किया था।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर विधायक की भूमिका और नक्सलियों द्वारा जारी पर्चा से स्पष्ट है कि वर्तमान में त्रिस्तरीय एवं नगरीय निकाय चुनाव में भयादोहन किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा कि इसकी शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग के नेतृत्व में हमने कलेक्टर से की है ताकि विषय की गंभीरता देखते हुए तत्काल उचित कदम उठाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि जिले में लोग निर्भय होकर मतदान कर सकें।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष घासीराम नाग, गुज्जा वेंकट, संजय लुंकड, सतेंद्र ठाकुर, फूलचंद गागड़ा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।